Rajasthan Politics: लोकसभा चुनावों के बाद पूर्वी राजस्थान की लोकसभा सीटों पर भाजपा की हार का जिम्मा लेते हुए डॉ. किरोडीलाल मीणा का कृषि और आपदा प्रबन्धन मंत्री पद से इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है लेकिन दो दिन से उनकी प्रदेश में भारी बारिश से प्रभावित जिलों में मॉनिटरिंग और आला अधिकारियों से बातचीत कर स्थितियों का फीडबैक लेने और आवश्यक दिशा निर्देश देने से लग रहा है कि उन्होंने मंत्री पद का जिम्मा फिर से संभाल लिया है.
रविवार को उन्होंने आपदा प्रबन्धन एसीएस आनंद कुमार से बात कर स्थितियां जानी और निर्देश दिए. साथ ही प्रभावित जिलों के जिला कलेक्टरों से भी बात की. अब सोमवार को उन्होंने प्रदेशभर की जनता से अपील की है कि जलभराव क्षेत्रों से दूर रहें. तेज बारिश में अतिआवश्यक कार्यों से ही बाहर निकलें. सावधान रहें, सतर्क रहें और सुरक्षित रहें.
वहीं मंगलवार को वे भारी अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों महवा, वैर, बयाना, हिन्डौन, करौली, गंगापुर, सवाईमाधोपुर जिलों का दौरा करेंगे. जनहानि और जनता के लिए भारी नुकसान की जानकारी प्रशासन से लेंगे. उन्होंने अपने दौरे की जानकारी देते हुए कहा है कि घर-घर जाकर जनता के दुख दर्द जानूंगा. उनकी समस्याओं के के शीघ्र निस्तारण के के लिए हर संभव प्रयास करूंगा.
किरोड़ी जल्द मंत्री का जिम्मा संभाल लेंगेः राठौड़
वहीं दूसरी ओर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी उनके जल्द मंत्री पद का जिम्मा फिर से संभाल लेने की बात कही है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा है कि मेरे प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद मैंने उन्हें मनाने का प्रयास किया है. मुझे पूरा भरोसा है कि मैं उन्हें मना लूंगा. वे जल्द ही मंत्री पद का जिम्मा फिर से संभाल लेंगे.
ये खबरें भी पढ़ें
- भाजपा नेता के करीबी कारोबारी ने की आत्महत्या, लेन-देन के विवाद थे परेशान…
- Stock Market में आज फिर हलचल, IT और एनर्जी सेक्टर में तेजी, जानिए सेंसेक्स और निफ्टी का हाल…
- ठंड से ठिठुर रहे घायल बेजुबान को मिला नया ‘आशियाना’, शख्स ने पेश की पशु-प्रेम की अनूठी मिसाल, कहा- मां के दर्द से जाना असल ‘दर्द’
- बिहार विधानसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर CPIML विधायकों का हंगामा
- रिलीज से 10 दिन पहले ही Pushpa 2 ने तोड़ा RRR और Jawan का रिकॉर्ड, अमेरिका में की करोड़ की कमाई …