सुरेंद्र जैन, धरसींवा। औद्योगिक इकाइयों में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र के फेस टू में स्थित मारुति फैक्ट्री में तीस से पैंतीस फीट की ऊंचाई से श्रमिक के गिरने की खबर सामने आई है. श्रमिक अस्पताल में भर्ती है और जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. घटना सोमवार की बताई जा रही है लेकिन चौबीस घंटे बाद भी स्थानीय पुलिस को घटना की कोई जानकारी प्रबंधन की ओर से नहीं दी गई है.
लल्लूराम डॉट कॉम को जब सूत्रों के हवाले से खबर मिली तो रिपोर्टर पतासाजी करते हुए उस निजी अस्पताल तक पहुंचा, जहां श्रमिक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. रिपोर्टर जब अस्पताल में श्रमिक को देखना चाहा लेकिन श्रमिक को देखने की परमिशन नहीं मिली.
श्रमिक तरुण निषाद के भाई तोरण निषाद, पिता शत्रुध्न निषाद और ससुर लखन निषाद निवासी बेमेतरा ने बताया की तरुण मारुति फैक्ट्री सिलतरा में काम करता है. सूचना मिली की बीते रोज फैक्ट्री में काम करते समय ऊंचाई से नीचे गिर गया. उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. घटना के बाद से ही वह बेहोश है. उसके दो छोटे बच्चे हैं. इस मामले में लल्लूराम डॉट कॉम ने जब कंपनी प्रबंधन का पक्ष जानने का प्रयास किया तो कोई सामने नहीं आया.
इधर श्रमिक नेता राजसिंह हाड़ा का आरोप है की बिना सुरक्षा उपकरणों के काम कराने से यह हादसा हुआ है. इस फैक्ट्री में पहले भी हादसे हो चुके हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक