पटियाला. पंजाब में एक बार फिर से मौसम ने अंगड़ाई ली है। बीते दिनों हो रही बारिश के कारण कई जिले तर हो चुके हैं। इसमें पटियाला जिले का नाम भी शामिल है। पटियाला में भारी बारिश के कारण कुछ स्थानों में जल भराव की स्थिति भी निर्मित हो गई है। कुछ ऐसा ही नजर एक स्कूल में भी देखने को मिला जहां पर पानी भरने के कारण बच्चों की पढ़ाई खासी प्रभावित हुई है।

रविवार को हुई मुआलाधार बारिश ने पटियाला जिले के अधिकांश गांवों को भिगो डाला है। जल भराव की स्थिति कई स्थानों में देखी गई है। इसमें से एक गांव लोहसिंबली भी है। यहां बस्तियों के अलावा स्कूल में भी पानी भरा हुआ था, जिसके कारण बच्चे पढ़ाई नही कर पाए। गांव में स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अच्छा खासा पानी भरा हुआ नजर आया, जिसके कारण बच्चों के बैठने की जगह भी नही थी।

शिक्षा विभाग ने नही दी छुट्टी

भारी बारिश के बाद भी स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के लिए छुट्टी की घोषणा नहीं की गई लेकिन हालत ऐसी थी और बारिश इतनी ज्यादा थी कि बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाए।