शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में हाल ही में बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का तबादला किया गया था। इस लिस्ट में एक नाम तत्कालीन विदिशा कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य का नाम भी शामिल था, जिन्हें नाग पंचमी में हुए विवाद के बाद हटा दिया गया था। अब उनके ट्रांसफर को लेकर सियासत तेज हो गई है जिसमें AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की भी एंट्री हो गई है। उन्होंने कलेक्टर को हटाने को लेकर सरकार पर जमकर अपनी भड़ास निकाली और कहा कि कलेक्टर का तबादला इसलिए किया गया क्योंकि उन्होंने कानून का पालन किया।
असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार को घेरा
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मध्य प्रदेश में, संघ संगठनों ने मांग की कि उन्हें मस्जिद में प्रार्थना करने की अनुमति दी जानी चाहिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि एएसआई राजपत्र में यह संरचना एक मस्जिद थी और अनुमति देने से इनकार कर दिया। कलेक्टर का तबादला इसलिए किया गया क्योंकि उन्होंने कानून का पालन किया. ये है वक्फ संशोधन बिल का खतरा. अगर कोई कहता है कि मस्जिद मस्जिद नहीं है, तो सरकार कलेक्टर को व्यापक अधिकार देना चाहती है; कलेक्टर को भीड़ की मांगों का पालन करना होगा अन्यथा उसे स्थानांतरित कर दिया जाएगा। सबूत की कोई भी मात्रा पर्याप्त नहीं होगी।”
नाग पंचमी पूजन को लेकर उलझा था विवाद
गौरतलब है कि विदिशा स्थित बीजा मंडल को लेकर यह सारा विवाद शुरू हुआ था। तत्कालीन कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने मस्जिद बताते हुए वहां पूजन की अनुमति नहीं दी थी। मामले का खुलासा होने के बाद कलेक्टर पर ट्रांसफर की गाज गिरी थी। सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हुई थी। इसी मामले को लेकर ओवैसी ने ट्वीट किया है।
ओवैसी मध्य प्रदेश में तलाश रहे राजनीतिक जमीन
विदिशा मामले में ओवैसी के ट्वीट पर कांग्रेस का बयान सामने आया है। प्रदेश प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने कहा कि ओवैसी मध्य प्रदेश में अपनी राजनीतिक जमीन की तलाश कर रहे हैं।बीजेपी और ओवैसी दोनों ही सांप्रदायिक राजनीति का उदाहरण हैं। सरकार अपनी जिम्मेदारी निभा पानी में नाकाम है और राजनीति, धार्मिक विवादों को उजागर करते हैं। जहां मंदिर वहां पूजा हो, जहां मस्जिद वहां नमाज हो। अधिकारियों को भी आंखें बंद कर काम नहीं करना चाहिए। ऐसी राजनीति से उठकर प्रदेश और देश के विकास में जुटने की जरूरत है।
बांटने की सियासत के मंसूबों को कायम होने नहीं दिया जाएगा
वहीं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शिवम शुक्ल ने कहा कि कांग्रेस हो या ओवैसी, हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। प्रशासनिक सर्जरी विभिन्न कारणों से होती है। दोनों ही दल धर्म विशेष की राजनीति कर सियासत को चमकाने में लगे हैं। बांटने की सियासत के मंसूबों को मध्य प्रदेश में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक