शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में स्ट्रांग बारिश का सिस्टम एक बार फिर कमजोर पड़ गया है। इस वजह से अगले 24 घंटे में प्रदेश में कहीं तेज, तो कहीं हल्की बारिश होने की मौसम विभाग ने संभावना जताई है। गुना, सागर समेत 7 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 15 अगस्त से मौजूदा बारिश के बने सिस्टम कमजोर हो जाएंगे। वहीं अगले सिस्टम के एक्टिव होने तक प्रदेश में बूंदाबांदी और गरज-चमक की स्थिति रहेगी।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज गुना, सागर, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश को लेकर आईएमडी ने चेतावनी दी है। वहीं राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की-फुल्की बरसात देखने को मिल सकती है।
कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम?
मौसम विशेषज्ञों की माने तो मानसूनी ट्रफ लाइन गुजरने और 2 साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव होने की वजह से बारिश देखी जा रही है। 15 अगस्त से मौजूदा वेदर सिस्टम कमजोर हो जाएगा, जिसकी वजह से एक बार फिर भारी बारिश पर ब्रेक लग जाएगा। हालांकि इसके बाद में एक्टिव होने पर एक बार फिर तेज बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक