रायपुर। किसानों के आत्महत्या के मामलों को लेकर गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने विधानसभा में आंकड़े पेश किए हैं. इन आकड़ों को कांग्रेस नेता धनेंद्र साहू के सवाल के जवाब में पेश किए गए. गृह विभाग ने आंकड़ों का हवाला देकर बताया है कि प्रदेश में पिछले एक साल में केवल 17 किसानों की मौत कर्ज की वजह से हुई है.
धनेंद्र साहू के सवाल के जवाब में गृह विभाग ने बताया है कि सन 2015-16 से 30 जून 2017 तक कुल 11816 लोगों ने प्रदेश में आत्महत्या की. जिसमें से 1271 ही किसान थे. और इसमें भी केवल 11 व्यक्तियों ने आर्थिक तंगी की वजह से और 17 किसानों ने खुदकुशी की है.