Doda Encounter : उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डोडा, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए सैन्य अधिकारी कैप्टन दीपक सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की है. मुख्यमंत्री ने शहीद के बलिदान को समर्पण की पराकाष्ठा बताते हुए कहा कि मां भारती की सेवा में उनका बलिदान सदैव युवाओं में राष्ट्रभक्ति का संचार करेगा.
सीएम धामी ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, ”डोडा, जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैन्य भूमि उत्तराखण्ड के वीर सपूत कैप्टन दीपक सिंह जी को कोटिशः नमन. माँ भारती की सेवा में आपका ये बलिदान सदैव युवाओं में राष्ट्रभक्ति का संचार करता रहेगा. ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.”
Doda Encounter
धामी ने कहा, “कैप्टन दीपक सिंह का बलिदान हमारे राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण को दर्शाता है. उनका साहस और वीरता हमें प्रेरित करता रहेगा.” गौरतलब है कि शहीद कैप्टन दीपक सिंह काउंटर इंसर्जेंसी 48 राष्ट्रीय राइफल्स में सिग्नल अधिकारी के पद पर तैनात थे. ऑपरेशन के दौरान वह क्यूआरटी का नेतृत्व कर रहे थे. उनकी टीम में डोडा में छिपे आतंकियों की तलाश में जुटी थी. इस दौरान आतंकियों से मुठभेड़ हुई और कैप्टन शहीद हो गए.
तिरंगा बाइक रैली में शामिल हुए CM धामी, बाइक चला कर की शुरुआत, कहा- राष्ट्र की शान है तिरंगा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक