देवेंद्र चौहान, भोजपुर(रायसेन)। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने नेट लिंक कंपनी की 2.0 यूनिट का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में कई उद्योगपति मौजूद रहे। इसके बाद मुख्यमंत्री तिरंगा यात्रा रैली में शामिल हुए। इस दौरान पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा और पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी भी मौजूद रहे।
बुधवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव रायसेन जिले के मंडीदीप पहुंचे। जहां वे निजी कंपनी के नेट लिंक के 2.0 यूनिट का शुभारंभ किया। इसके बाद सीएम तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। यह तिरंगा यात्रा सतलापुर जोड़ से मंगल बाजार होते हुए नगर के तमाम रास्तों से होते हुए शनिवार बाजार में समाप्त हुई। इस यात्रा में नगरवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे नगर को तिरंगामय किया गया।
ये भी पढ़ें: ‘मुस्लिम लीग के षड्यंत्रों के कारण’, CM मोहन बोले- देश आजाद तो हुआ, लेकिन लाहौर हाथ से चला गया, बंटवारा हो गया
मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम मोहन ने कहा कि नेट लिंक के ऑफिस में आया था। मुझे खुशी है कि यहां हजारों लोगों को रोजगार मिल रहा है। इन संस्थानों को बढ़ावा देना हम सबका सौभाग्य है। हमारा प्रयास है कि रोजगार परक ऐसे सभी इंडस्ट्री को लगातार महत्व दे रहे हैं। खासकर आईटी के क्षेत्र में लगातार सरकार गंभीर है। जितना हो सकेगा सरकार बढ़ाती रहेगी। भविष्य इसी का है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक