रायपुर. टैगोर नगर स्थित लाल गंगा पटवा भवन में महावीर के अर्थशास्त्र पर एक भव्य कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस विशेष व्याख्यान माला में पीएमएलए के चेयरपर्सन और मद्रास हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश मुनीश्वरनाथ भंडारी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया.

मुनि सुधाकर का प्रेरणादायक संबोधन

कार्यक्रम के दौरान, आचार्य महाश्रमण के शिष्य मुनि सुधाकर ने अपने संबोधन में महावीर के अर्थशास्त्र की प्रासंगिकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि हमारे जीवन को त्याग और संयम की ओर प्रेरित करना चाहिए. महावीर का अर्थशास्त्र साध्य शुद्धि और साधन शुद्धि की प्रेरणा देता है, और अर्जन के साथ-साथ विसर्जन पर भी बल देता है.

मुख्य अतिथि मुनीश्वरनाथ भंडारी की टिप्पणी

मुख्य अतिथि मुनीश्वरनाथ भंडारी ने महावीर के अर्थशास्त्र की वर्तमान प्रासंगिकता की ओर ध्यान दिलाया. उन्होंने कहा कि भगवान महावीर के विचारों का प्रचार मानव जाति के कल्याण में सहायक हो सकता है और इन विचारों को आम जनता तक पहुंचाना आवश्यक है. मुनि सुधाकर के प्रवचनों को उन्होंने प्रेरणादायक बताया और उनकी सराहना की.

उपस्थित गणमान्य लोग और संचालन

इस अवसर पर कई प्रमुख व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। अनिल अग्रवाल (स्काई ऑटोमोबाइल्स ग्रुप), महाबीर अग्रवाल (रोसबे एंड मायरा रिजॉर्ट), सीए टीसी मालू, बसंत अग्रवाल (ख्याति ग्रुप), अशोक पटवा (लालगंगा ग्रुप), आनंद अग्रवाल (तिरुपति स्टील), सुनील रामदाश (सिविल कांट्रेक्टर और बिल्डर), राजीव मूंदड़ा (आरती ग्रुप), अमर बंसल (सामाजिक कार्यकर्ता), मनोज लूंकड़ (सकल जैन समाज), विनय जैन और आलोक जैन (जीतो), लोकेश साहू (छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज), सीए किशोर बरड़िया, श्यामू शर्मा (शर्मा ग्रुप), प्रकाश गोलेचा (ज्वैलर्स), अनिल कुचेरिया (ज्वैलर्स), नमित जैन (लल्लूराम.कॉम), अभिलेश कटारिया (ऋषभ बिल्डर्स), विजय गोयल (अध्यक्ष, रायपुर आयरन एंड स्टील ट्रेड एसोसिएशन), और गौतम चंद चौरड़िया (पूर्व न्यायाधीश, छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट) ने कार्यक्रम में भाग लिया। स्वागत की जिम्मेदारी तेरापंथ सभा के अध्यक्ष गौतम गोलछा ने संभाली, जिन्होंने मंत्री चंद्रकांत और भंडारी जी का सम्मान किया, साथ ही सभी संघीय संस्थाओं के अध्यक्षों ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.