भोपाल। MP TOP NEWS: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है आज के दिन की बड़ी खबरों पर…

Vibhajan Vibhishika Smriti Diwas

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया। इस दौरान सीएम डॉ मोहन यादव ने देश के विभाजन पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि किसी देश को लंबी यात्रा करना है तो इतिहास से सबक लेना जरूरी है। देश के राष्ट्रवादी मुसलमानों को याद नहीं रखा गया, हमसे अच्छा तो इंडोनेशिया है, जहां के नोट पर हमारे भगवान की फोटो है। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: मंडीदीप पहुंचे सीएम मोहन: नेट लिंक के 2.0 यूनिट का किया शुभारंभ, तिरंगा यात्रा रैली में हुए शामिल

दमोह में मालगाड़ी के 4 डिब्बे पलटे

 मध्य प्रदेश के दमोह जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां दमोह-बीना रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के 4 डिब्बे पलट गए। हादसे की जानकारी मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल, रेलवे की टीम ट्रैक से डिब्बों को हटाने का काम कर रही है।

PCC चीफ ने ‘जमना प्रसाद’ को कांग्रेस दफ्तर में झंडा वंदन के लिए किया आमंत्रित

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ‘जमना प्रसाद’ को कांग्रेस कार्यालय में झंडा फहराने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही दलित विरोधी नीतियों और गतिविधियों का समर्थन करती आई है और सिर्फ आपके दलित होने के कारण एक जनप्रतिनिधि को झंडा नहीं फहराने दिया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

दोस्ती, प्यार और फिर…

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा निवासी एक युवक की पश्चिम बंगाल में हत्या कर दी गई। एक महीने बाद उसका कंकाल मिला। मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है। इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा तक हुआ, जब पुलिस ने कॉल डिटेल खंगाला और ड्राइवर तक पहुंची। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ में जाे बातें सामने आई, उसे सुनकर पुलिस के भी भी होश उड़ गए। पढ़ें पूरी खबर

बांग्लादेश पर सर्जिकल स्ट्राइक की मांग

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा गया है। जिसमें बांग्लादेश के हिंदुओं को बचाने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक की मांग की गई है। लेटर में कहा गया जैसै पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की थी, वैसे ही सर्जिकल स्ट्राइक बांग्लादेश में भी करें। पढ़ें पूरी खबर

MP सरकार के 5 अफसरों के खिलाफ जारी किया वारंट

मध्य प्रदेश की इंदौर हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग के 5 अफसरों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है। दरअसल कोर्ट के आदेश की अवमानना करने पर मध्य प्रदेश सरकार के पांच अफसर मुश्किल में फंस गए हैं। उच्च न्यायालय ने इन सभी के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। मामला एक कर्मचारी के वेतनमान से जुड़ा हुआ है। पढ़ें पूरी खबर

MP की जेलों से 177 कैदी होंगे रिहा

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश की जेलों में आजीवन सजा काट रहे 177 कैदियों को 15 अगस्त को रिहा किया जाएगा। जेल विभाग ने रिहाई नीति के तहत सजा में छूट दी है। रिहा किए जा रहे कैदियों को रोजगार की ट्रेनिंग भी दी गई है।हालांकि बलात्कार, पास्को के मामले में सजा काट रहे कैदियों को इसमें कोई रियायत नहीं दी गई है। पढ़ें पूरी खबर

ग्वालियर में क्रिकेट प्रेमियों को बड़ी सौगात

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में क्रिकेट प्रेमियों को बड़ी सौगात मिली है। 14 साल बाद टीम इंडिया यहां खेलने उतरेगी। ग्वालियर के नये श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में इसी साल छह अक्टूबर को शुरू हो रहे भारत और बांग्लादेश के बीच T-20 सीरीज के उद्घाटन के साथ पहला इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

कमिश्नर कार्यालय में आत्मदाह की कोशिश

 मध्य प्रदेश के शहडोल के कमिश्नर कार्यालय से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है । जहां अनूपपुर जिले से जमीनी मामले के विवाद की फरियाद लेकर आए एक किसान की फरियाद पूरी नहीं होने से नाराज होकर लाइटर और पेट्रोल  लेकर पहुंचा था। जहां कार्यालय में पेट्रोल डालकर आत्महत्या के पहले ही चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़ा, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। पढ़ें पूरी खबर

एमपी के किसानों को शिवराज का बुलावा

मध्य प्रदेश के भोपाल सेकिसानों का एक दल स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को सुनने और लाल किले पर आयोजित भव्य समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना हुआ। यह दल कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के निमंत्रण पर दिल्ली जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m