जालंधर. पंजाब में 15 अगस्त की तैयारियां जोरों पर हैं। सभी जगह में ध्वजारोहण की तैयारी लगभग पूरी हो गई है।15 अगस्त को जालंधर के गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में होने वाले राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत मान झंडा फहराएंगे। जिसे लेकर जालंधर में खासा माहोल देखने मिल रहा है।

गोबिंद सिंह स्टेडियम के आसपास के हर इलाकों पर पुलिस की निगाह है। किसी भी तरह की चूक न हो इसके लिए सुरक्षा का हर इंतजाम किया जा रहा है। लोगों को आने जाने में किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए भी रूट डायवर्ट किया गया है, जिसकी जानकारी आमजन को दी जा रही है।

रूट डायवर्जन बुधवार देर शाम को प्रभावी हो जाएगा तथा 15 अगस्त को दोपहर एक बजे तक रहेगा। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा जारी रूट प्लान के मुताबिक गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम की तरफ जाने वाले मार्ग गुरु नानक मिशन चौक, मसंद चौक तथा एपीजे कॉलेज महावीर मार्ग से रूट डायवर्ट किए जाएंगे। इसके अलावा गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम के साथ मेन रोड तथा लिंक रास्तों के इस्तेमाल करने की बजाय डाइवर्ट किए गए रूटों की तरफ ट्रैफिक भेजा जाएगा।