उज्जैन। यूं तो बाबा महाकाल के करोड़ों भक्त है, लेकिन आज हम ऐसे भक्त के बारे में बताने जा रहे है, जो इन दिनों काफी चर्चा में है। हम बात कर रहे है ‘डॉग खली’ की। जी हां… यह श्वान मध्य प्रदेश के उज्जैन पुलिस के साथ महाकाल मंदिर में ड्यूटी करता है। ड्यूटी से पहले यह बाबा महाकाल के शिखर को नमन करता है। इतना ही नहीं इस भक्त ने सावन महीने में कथित तौर पर उपवास भी रखा है।

उज्जैन डॉग टीम के पास जर्मन शेफर्ड प्रजाति का श्वान है, जिसका नाम ‘खली’ है। इसकी उम्र करीब 4 वर्ष है। डॉग खली को शाजापुर से उज्जैन लाया गया है। इसे महाकाल मंदिर की सुरक्षा में तैनात किया गया है। मंदिर से जुड़े लोगों के मुताबिक, डॉग खली मंदिर पहुंचते ही सबसे पहले बाबा महाकाल के शिखर को नमन करता है। इसके बाद अपनी ड्यूटी की शुरुआत करता है। इस बार खली ने सावन के सोमवार पर व्रत भी रखा है।

ये भी पढ़ें: MP TOP NEWS: CM मोहन विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस में हुए शामिल, मालगाड़ी के 4 डिब्बे पलटे, बांग्लादेश पर सर्जिकल स्ट्राइक की मांग, सरकार के 5 अफसरों के खिलाफ जारी किया वारंट, एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, डॉग खली पर सभी प्रकार की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है। जिलेभर में होने वाला आयोजन या फिर किसी बड़े नेता के आगमन पर जर्मन शेफर्ड डॉग खली सुरक्षा के कामों को बखूबी अंजाम देता है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उज्जैन पहुंचे थे, तब भी उनकी सुरक्षा में यही डॉग खली तैनात था।

डॉ खली को सब इंस्पेक्टर महेश शर्मा, कांस्टेबल अनिल, हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह और कांस्टेबल राहुल व महेंद्र की टीम में शामिल किया गया है, जो हर दिन इन्हीं के साथ मिलकर काम करता है। विनोद मीणआ इस जर्मन शेफर्ड डॉग के हैंडलर हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m