बरनाला. पंजाब धीरे-धीरे नशीले पदार्थ की तस्करी में डूबता जा रहा है। यहां हर जिले में बड़े पैमाने में नक्शा तस्कर अपने पांव पसार चुके हैं और लोगों को कई तरह की नशीली दवाइयां और पदार्थ उपलब्ध कराते हैं। इसी कड़ी में कासो ऑपरेशन में बरनाला पुलिस ने बड़ा अभियान चला कर कई लोगों को गिरफ्तार किया है।

इन अपराधियों की गिरफ्तारी के कारण अब अनुमान लगाया जा रहा है की कुछ हद तक तस्करी में कमी आयेगी । एसएसपी के अनुसार इस कासो ऑपरेशन में बरनाला पुलिस के एक डीएसपी, छह इंस्पेक्टर, 18 एनजीओ, 60 ईपीओ, 70 ट्रेनी सहित 155 पुलिस कर्मियों ने शहर की सेंसी बस्ती में तलाशी अभियान चलाया। जिसमें नौ एफआरआई दर्ज की गई, जिसमें दो एफआरआई नशा तस्करी, सात एफआरआई एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज हुई है।

गिरफ्तार लोगों की संख्या 17 है ये सभी लंबे समय से नशीले पदार्थों की तस्करी करते आए हैं। आरोपितों के पास से 510 प्रतिबंधित नशीली गोलियां, 161 बोतल अवैध शराब, 18 बाइक बरामद करके 24 आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई हैं।