रायपुर। भूपेश बघेल के सीएम बनते ही राज्य के महाअधिवक्ता जुगल किशोर गिल्डा ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है. गिल्डा ने अपना इस्तीफा राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को भेज दिया है. इसके साथ ही उन्होंने इसकी कापी कार्यवाहक मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, राज्य के मुख्य सचिव अजय सिंह और कानून और विधायी मामलों के प्रमुख सचिव रविशंकर शर्मा को भेज दिया है.
महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले गिल्डा 2014 में राज्य के महाअधिवक्ता बनाए गए थे. उनकी नियुक्ति को लेकर राज्य में विवाद की स्थिति भी बनी. छत्तीसगढ़ के अधिवक्ताओं ने गिल्डा की नियुक्ति को लेकर अपना विरोध मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के समक्ष भी दर्ज कराया था और महाअधिवक्ता बदलने की मांग की थी. उन्होंने उस दौरान सीएम से कहा था कि योग्य व काबिल अधिवक्ता होने के बावजूद राज्य से बाहर के किसी व्यक्ति को महाधिवक्ता बनाना उचित नहीं है. उनकी नियुक्ति को लेकर हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई थी.