रायपुर। छत्तीसगढ़ में बदलाव की बयार बहने लगी है। निजी स्कूल छोड़कर अब लोग सरकारी स्कूलों का रुख अख्तियार कर रहे हैं। बलरामपुर कलेक्टर कलेक्टर अवनीश शरण और विधायक शिवशंकर साय के बाद अब आईपीएस डी रविशंकर ने भी अपनी बेटी को सरकारी स्कूल में दाखिला कराया है।
डी रविशंकर आज अपनी पत्नी और बेटी के साथ शान्ति नगर के सरकारी स्कूल पहुंचे। जहां उन्होंने बेटी कुमारी दिव्याजली का दाखिला क्लास 2 में कराया।
गौरतलब है कि बड़े नौकरशाह हों या आम जनता सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थिति और गिरते स्तर की वजह से लोगों का मोहभंग हो चुका था। सब अपने बच्चों को निजि स्कूलों में भर्ती करवाते थे। लेकिन इस साल बलरामपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने अपनी बेटी को सरकारी स्कूल में दाखिला दिलवाकर लोगों की सोच को बदलने का प्रयास किया है।
कलेक्टर अवनीश शरण की यह सोच अब रंग लाती नजर आ रही है। उनके बाद विधायक शिवशंकर साय ने भी अपने बच्चे का एडमिशन सरकारी स्कूल में करवाया था और अब आईपीएस डी रविशंकर ने अपनी बेटी का कराया है।
वर्तमान में डी. रविशंकर एसआईबी पीचक्यू में पदस्थ हैं।