नितिन नामदेव, रायपुर। लोगों ने अपने प्राणों की आहुति देकर, यातना सहकर भारत के स्वतंत्रता का लक्ष्य हासिल किया. देश और संविधान की रक्षा करना कांग्रेस की जिम्मेदारी के साथ नैतिक और राजनीतिक कर्तव्य है. लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी की जिम्मेदारियां बढ़ जाती है. यह बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में कही. इसे भी पढ़ें : Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को दिया संदेश
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पार्टी पदाधिकारी, सेवा दल स्वयं सेवकों और कार्यकर्ताओं के समक्ष पीसीसी चीफ दीपक बैज ने तिरंगा फहराया. राजगीत, राष्ट्रगीत और ध्वजगीत के साथ स्वतंत्रता समारोह की शुरुआत हुई. इस दौरान दीपक बैज ने समस्त राज्य एवं देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
इस दौरान बैज ने कहा कि संवैधानिक मूल्यों पर लगातार हमले हो रहा है. लोकसभा चुनाव के दौरान भी संविधान को बदलने की बात सामने आई. देश की जागरूक जनता ने संविधान विरोधी तत्वों की मंशा पर पानी फेर दिया. क्षेत्र, धर्म, सांप्रदायिकता के नाम पर सत्ता में बैठे हुए लोग राजनीति कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी जिम्मेदारी केंद्र व राज्य दोनों में बखूबी निभा रही है. छत्तीसगढ़ में 5 साल कांग्रेस की सरकार रही. हमने छत्तीसगढ़िया अस्मिता के लिए काम किया. कांग्रेस की योजनाओं को जन-जन तक पहुंच कर लाभान्वित किया. आगे भी हम जनता की लड़ाई के लिए तत्पर रहेंगे.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 8 महीने में कानून-व्यवस्था बर्बाद हो गई है. कलेक्टर-एसपी के कार्यालय जलाएं जा रहे हैं. बस्तर में फिर से वह आतंक और फर्जी मुठभेड़ का दौर शुरू हो गया है. डायरिया, मलेरिया जैसे गंभीर बीमारियों से कई लोगों की मृत्यु हुई है. 4 सालों में सरकार को उखाड़ फेंकने की हम शपथ लेते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक