सुनीता केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने को लेकर सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज CM आवास पर तिरंगा नहीं फहराया गया. बहुत अफसोस रहा. यह तानाशाही एक चुने हुए मुख्यमंत्री को जेल में रख सकती है, लेकिन दिल में देशप्रेम को कैसे रोक पाएगी.
हरियाणा के हिसार में 12 अगस्त को एक सियासी जनसभा को संबोधित करते हुए सुनीता केजरीवाल ने कहा था कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल हरियाणा के लाल हैं. वह हिसार के बेटे हैं. कोई सपने में भी नहीं सोच सकता था कि हिसार का लड़का एक दिन दिल्ली का मुख्यमंत्री बन जाएगा. यह इत्तेफाक नहीं हो सकता. मुझे लगता है कि भगवान आपके बेटे से से कुछ बड़ा करवाना चाहते हैं.
स्वतंत्रता सेनानियों ने ऐसा सोचा नहीं होगा
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने अपने X पोस्ट पर कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस है. जब 1947 में भारत को अंग्रेजों की तानाशाही से आजादी मिली थी. सैंकड़ों स्वतंत्रता सैनानियों ने लाठियां खाईं. स्वतंत्रता सेनानी हमें यह आजादी दिलवाने के लिए जेल गए और अपनी जान की कुर्बानी दी. उनके सपनों में भी ऐसा विचार नहीं आया होगा कि एक दिन, आजाद भारत में एक चुने हुए मुख्यमंत्री को झूठे मुकदमे में फंसा कर महीनों तक जेल में रखा जाएगा.
उन्होंने कहा कि आइए, अबकी बार स्वतंत्रता दिवस पर हम ये प्रण लेते हैं कि आखिरी सांस तक तानाशाही के खिलाफ लड़ते रहेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक