India Independence Day: उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजभवन में ध्वजारोहण किया. इस खास मौके पर उन्होंने देश और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
समारोह के दौरान, राज्यपाल गुरमीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें अपने देश की महानता और स्वतंत्रता की रक्षा करने की याद दिलाता है. उन्होंने कहा, “हमारा सपना है कि 2047 तक भारत को एक विकसित और समृद्ध राष्ट्र बनाया जाए. इसके लिए हमें सभी मिलकर निरंतर प्रयास करना होगा.”
India Independence Day: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे देश की प्रगति के लिए काम करें और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में सहयोग करें. उन्होंने यह भी कहा, “हमें मिलकर काम करके देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाना है. यह हम सब की जिम्मेदारी है कि हम अपने देश और प्रदेश को एक नई ऊंचाई पर ले जाएं.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक