अमृतसर। अमृतसर के अटारी वाघा बॉर्डर में भी आज जोर शोर के साथ तिरंगा फहराया गया है। इस दौरान लोगों उत्साह देखने लायक था। जवानों का जय हिंद के नारे लगाना और लोगों में देश भक्ति के जज्बे ने अलग ही माहौल बना दिया था।
बीएसएफ अमृतसर सेक्टर के डीआईजी एसएस चंदेल ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर अमृतसर में अटारी-वाघा सीमा पर तिरंगा फहराया। डीआईजी एसएस चंदेल ने 78वें आजादी दिवस पर देशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि देश की रक्षा करने के लिए बीएसएफ का हर जवान हर समय तैयार है सीमा पर ऐसे कई आपत्तिजनक ड्रोन दिखाई देते हैं जो गलत हरकतों को अंजाम देने के प्रयास से सीमा में प्रवेश करना चाहते हैं लेकिन उन्हें तुरंत मार गिराया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि देश हर तरह से विकास कर रहा है और आगे भी करेगा हम हमेशा ही सीमा की रक्षा करने के लिए तत्पर हैं और इसे अपना सौभाग्य समझते हैं।
- सरकारी बैंक में घोटाले का मामला : प्रशासन ने आरोपी अखिलेश के 12 करोड़ों का होटल किया सीज
- वर्ष 2025 में चार ग्रहण लगेंगे, जिनमें से ये भारत में दिखाई देंगे, सूतक काल धार्मिक दृष्टि से मान्य होगा
- ‘तो आज हमें लड़ना नहीं पड़ता’, अजमेर दरगाह में होने वाले सर्वे के लिए नेहरू को ठहराया जिम्मेदारा
- मार्गशीर्ष अमावस्या 2024: पितरों को प्रसन्न कर पितृ दोष से पाएं मुक्ति, इस दिन भगवान विष्णु और शनिदेव की पूजा का भी विशेष महत्व
- CRPF में पांच साल के लिए डेपुटेशन पर IPS आरएन दास, DIG की संभालेंगे जिम्मेदारी