कन्नौज. डॉक्टरों की लापरवाही एक गर्भवती महिला के लिए काल बन गई. जहां अनट्रेंड डॉक्टरों ने गर्भवती का ऑपरेशन किया. इस दौरान डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से उसकी हालत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने जमकर बवाल काटा और मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के मानपुर मार्ग पर बने न्यू एस हॉस्पिटल एंड सजिर्कल का है. जहां गर्भवती महिला इलाज के लिए पहुंची थी. इस दौरान गर्भवती महिला का अनट्रेंड डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने गलत नस काट दी. जिसकी वजह से महिला का बहुत अधिक मात्रा में खून बह गया.
वहीं महिला की हालत खराब होता देख अस्पताल कर्मियों ने खुद कानपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. हालांकि बच्चा सुरक्षित बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, पीड़ितों से अस्पताल ने इलाज के नाम पर लाखों की वसूली भी की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सीएमओ ने जांच कर अस्पताल को सीज करवा दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक