लखनऊ. अयोध्या, काशी और मथुरा पर्यटकों को खूब भा रहा है. 2023 में रिकार्ड तोड़ पर्यटकों ने इन तीनों जगहों में भ्रमण किया है. इन तीनों जगहों पर पिछले साल 22.28 करोड़ पर्यटक घूमने के लिए आए.
पर्यटकों के आंकड़ों को लेकर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष प्रदेश में आए 48 करोड़ पर्यटकों में सर्वाधिक 10.18 करोड़ पर्यटक काशी में आए थे. मथुरा में 7.79 करोड़ और अयोध्या में 5.75 करोड़ पर्यटकों ने भ्रमण किया था.
आगे उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 में काशी में 52.51 लाख पर्यटकों ने भ्रमण किया था, जबकि वर्ष 2023 में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के बनने के बाद यह संख्या बढ़कर 10.18 करोड़ हो गई. 10 वर्षों में काशी में आने वाले पर्यटकों की संख्या में 9.66 करोड़ की बढ़ोत्तरी हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक