उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती -2023 की लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा के जनपद के आवंटन की सूचना 16 अगस्त को जारी की जाएगी. जारी विज्ञप्ति में UPPBPB ने बताया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के लिए समंख्यक विज्ञपित दिनांकित 23.12.2023 के अनुक्रम में लिखित परीक्षा का फिर से आयोजन उत्तर प्रदेश के 67 जनपदों के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 23, 24, 25 अगस्त, 2024 और 30, 31 अगस्त 2024 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक हर दिन दो पालियों में किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक सभी अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा की तारीख और परीक्षा जनपद/नगर की सूचना का लिंक भर्ती बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर 16 अगस्त यानी शुक्रवार शाम 5 बजे प्रदर्शित किया जायेगा. अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तारीख के जरिए लॉगिन करके अपनी लिखित परीक्षा के परीक्षा जनपद/नगर सूचना पर्ची को डाउनलोड करके चेक कर कर सकते हैं. पुष्ट जानकारी के लिए अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
UPPBPB ने जानकारी दी कि ये आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र नहीं है. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए यह उस जनपद के आंवटन के लिए एक अग्रिम सूचना है, जहां एग्जाम सेंटर होगा.
UP Police Admit Card के संदर्भ में जानकारी दी गई कि आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) अभ्यर्थी की परीक्षा के लिए निर्धारित तारीख के 3 दिन पहले बोर्ड की वेबसाईट https://uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा. अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि के जरिए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए लिंक उसी समय बोर्ड की वेबसाइट पर दिखेगी.
किसी भी तरह की परेशानी होने पर अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर- 8867786192/9773790762 पर संपर्क कर सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक