देहरादून। डोडा, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए सैन्य अधिकारी कैप्टन दीपक सिंह का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा उनके घर पहुंचा। परिजनों को रोता बिलखता देख हर शख्स के आंखें नम हो गई। वहीं CM पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर शहीद के पर्थिव शरीर पर पुष्प च्रक अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंड एक्स पर लिखा- जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर डोडा, जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए माँ भारती के वीर सपूत कैप्टन दीपक सिंह जी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अमर शहीद दीपक जी सैन्यभूमि उत्तराखण्ड के गौरव हैं और हम सभी प्रदेशवासियों को उनकी वीरता और साहस पर गर्व है। राष्ट्ररक्षा के लिए दिया गया आपका बलिदान देश सदैव याद रखेगा।
गौरतलब है कि शहीद कैप्टन दीपक सिंह काउंटर इंसर्जेंसी 48 राष्ट्रीय राइफल्स में सिग्नल अधिकारी के पद पर तैनात थे। ऑपरेशन के दौरान वह क्यूआरटी का नेतृत्व कर रहे थे। उनकी टीम में डोडा में छिपे आतंकियों की तलाश में जुटी थी। इस दौरान आतंकियों से मुठभेड़ हुई और कैप्टन शहीद हो गए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक