चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भगवा ऑटो रिक्शा चालक संघ ने इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन में विद्यालय के बच्चों को पेन और कॉपी वितरित की गई, साथ ही राष्ट्रगान और झंडा वंदन किया गया। इस बार, भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए एक शपथ भी ली गई।
भारी बारिश से रेलवे अंडर ब्रिज लबालब: स्कूली बच्चों से भरा मिनी ट्रक फंसा, डूबने ही वाला था कि…
भगवा ऑटो रिक्शा चालक संघ द्वारा पिछले कई वर्षों से फूटी कोठी चौराहा पर स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े धूमधाम और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों के उद्बोधन के साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में शहर के प्रथम नागरिक पुष्यमित्र भार्गव, कृष्ण मुरारी मोघे, डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति के अध्यक्ष ईश्वर हिंदुजा, एमआईसी सदस्य और क्षेत्रीय पार्षद शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान और झंडा वंदन किया गया, और स्कूली छात्रों को सम्मानित करने के साथ पेन और कॉपी वितरित की गई। इस साल, भिक्षावृत्ति को समाप्त करने के लिए एक शपथ ली गई। इसके साथ ही, 15 से 20 व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने भिक्षावृत्ति छोड़कर सामाजिक धारा में शामिल होकर बेहतर रोजगार और सरकारी योजनाओं का लाभ लिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक