UP Morning News. लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर सुबह 9.45 बजे लोक भवन में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और प्रेस ब्रीफिंग करेंगे. इसके बाद वे शाम को अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर, के.जी.एम.यू, में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होंगे.

निषाद पार्टी का स्थापना दिवस

निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” आज अपना 9वां स्थापना दिवस मनाएगी. पार्टी आज इसके लिए लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम भी करेगी.

मौसम अपडेट

प्रदेश में आज भी कई जगहों पर बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने आगरा और लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं गोरखपुर में धूप-छांव चलती रहेगी. इस बीच मध्यम बारिश हो सकती है. देवरिया और बस्ती में भी बादल छाए रहने के आसार हैं. जबकि बरेली में मौसम साफ रहने का अनुमान है.

मेरठ बंद

बांग्लादेश में जारी हिंसा के खिलाफ संयुक्त व्यापार संघ ने मेरठ बंद का ऐलान किया है. आज मेरठ में पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, सभी मार्केट बंद रहेंगे. हजारों लोग बुढ़ाना गेट शहीद मंगल पांडेय की मूर्ति पर इकट्ठा होंगे. न कोई बैनर न कोई नारेबाजी सामूहिक रूप से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकालेंगे. जानकारी के अनुसार, समाजसेवी, महिलाएं और आम लोग भी इस आंदोलन में शामिल होंगे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m