लखनऊ. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है. जिसमें आगरा में भारी बारिश के आसार हैं. गोरखपुर में धूप-छांव का खेल चलेगा. इस बीच हल्की बारिश भी हो सकता है. वहीं देवरिया और बस्ती में बादल छाए रहने की वजह से गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.

मेरठ-बागपत सहित आसपास के जिलों में बी बारिश के आसार हैं. हालांकि कुछ जगहों पर धूप खिल सकती है. वाराणसी में भी बारिश संभावना है. वहीं प्रयागराज में हल्‍के बादल के साथ धूप निकल सकती है.

इसे भी पढ़ें : Shri Ramlala Aarti LIVE: प्रभु श्री रामलला सरकार का दिव्य और अद्भुत श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

बरेली की बात करें तो मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि यहां आज मौसम साफ रहेगा. वहीं बदायूं में कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है. इधर कानपुर में अगले चार दिनों तक बादल छाए रहने का अनुमान है. साथ ही तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश भी हो सकती है.

विशेषज्ञों के मुताबिक शुक्रवार को प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर बादल छाए रहने की संभावना है. आगामी 24 घंटे में बारिश भी हो सकती है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m