ऑटो डेस्क. आखिरकार भारतीय बाजार में ब्रिटिश आइकॉनिक बाइक BSA Goldstar 650 लॉन्‍च हो गई है. सिंगल सिलेंडर वाली यह बाइक अपने दमदार और रेट्रो लुक की वजह से बाइक के शौकिनों के दिल में राज करती है. इस बाइक में किस तरह के फीचर्स हैं, इसमें कितना दमदार इंजन है, और इसे किस कीमत पर लाया गया है. इस खबर में हम आपको बता रहे हैं.

BSA Star Gold 650 डिजाइन

BSA Star Gold 650 की डिजाइन की बात करें तो इसे रेट्रो मोटरसाइकिल जैसा लुक दिया गया है. इसका डिज़ाइन उन लोगों को पसंद आएगा, जो रॉयल एनफील्ड जैसी रेट्रो मोटरसाइकिल पसंद करते हैं. गोल आकार की हेडलाइट से लेकर, फ्यूल टैंक का आकार और घुमावदार फेंडर तक इसमें सबकुछ रेट्रो लुक में है, जो बेहद स्टाइलिश है.

BSA Star Gold 650 सुरक्षा फीचर्स

सुरक्षा में अहम भूमिका निभाने वाले ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस बाइक के फ्रंट में 320 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 255 mm डिस्क ब्रेक है. अतिरिक्त सुरक्षा के लिए यह डुअल चैनल ABS के साथ भी आता है. साथ ही इस बाइक का वजन 213 किलोग्राम है और इस बाइक की सीट की ऊंचाई 780mm है. इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्विन पॉड, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और यूएसबी चार्जर दिया गया है.

क्या हैं स्पेसिफिकेशंस

कंपनी ने बाइक में 652 सीसी की क्षमता का 4-वॉल्व, डीओएचसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है. यह 45bhp की पावर और 55Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स हैं. यह बाइक 160 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है.

बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में ट्वीन शॉक ऑब्जर्वर दिया गया है. यह बाइक कंपनी के अधिकृत डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है. रेट्रो-मॉर्डन डिजाइन के साथ आने वाली इस बाइक का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड के शॉटगन से है, जिसकी कीमत 3.59 लाख रुपए से शुरू होती है.

अलग-अलग मॉडल की कीमत

हाईलैंड ग्रीन- 2,99,990 रुपए
इनसीनिया रेड- 2,99,990 रुपए
मिडनाइट ब्लैक- 3,11,990 रुपए
डॉन सिल्वर- 3,11,990 रुपए
शैडो ब्लैक- 3,15,900 रुपए
लेगेसी एडिशन- शीन सिल्वर- 3,34,900 रुपए