कुमार इंदर, जबलपुर। आज से जबलपुर मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर रहेंगे। जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल का ऐलान किया। हड़ताल से इमरजेंसी छोड़कर बाकी सेवाएं प्रभावित रहेंगी। OT, OPD और अन्य रूटीन काम जूनियर डॉक्टर्स नहीं करेंगे।

मरीजों की बढ़ सकती है समस्या: दोपहर 12 से 1 के बीच ओपीडी का काम रहेगा ठप,

कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में हुई दर्दनाक वारदात के खिलाफ आंदोलन उग्र होता जा रहा है। जूनियर डॉक्टरों के देशव्यापी आंदोलन को जबलपुर जूडा ने भी समर्थन दिया है। पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा, घटना की पारदर्शी जांच और डॉक्टरों के लिए केंद्रीय सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग का समर्थन कर रहे हैं। जबलपुर के जूनियर डॉक्टरों के समर्थन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और नर्सिंग होम्स एसोसिएशन भी सामने आया है। शुक्रवार की सुबह से जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शन होगा। कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर से रेप और हत्या के बाद से ही जबलपुर में लगातार आंदोलन हो रहे हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m