रायपुर. छत्तीसगढ़ की विधानसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी स्वीकारते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक संकेत ठाकुर ने पद से इस्तीफा दे दिया हैं. कल राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में संकेत ने अपने लोगों को बता दिया है. संकेत ठाकुर ने कहा कि आप सभी साथियों का पूरे 5 साल लगातार अभूतपूर्व सहयोग मिला इसके लिये आप सभी का हृदय की गहराई से आभार व्यक्त करता हूँ. इन 5 वर्षों में पार्टी का कोने कोने तक विस्तार करने में हमने सफलता पाई.
उन्होंने कहा कि आज आप सबके सहयोग और सतत मेहनत का परिणाम है कि कांग्रेस लहर के बावजूद हमें 1.25 लाख मतदाताओं ने अपना वोट देकर हम पर भरोसा व्यक्त किया. इन 5 वर्षों में हमने भाजपा सरकार विरोधी लहर खड़ी करने में महती भूमिका निभाई. 2014-15 से सोनी सोरी की अगुवाई में बस्तर में आदिवासियों पर फर्जी मुठभेड़, यौन प्रताड़ना के खिलाफ हमने सबसे पहले आवाज उठायी. जिसका परिणाम रहा कि सरकार को दोषी आईजी कल्लुरि हटाना पड़ा और आदिवासियों को नयी आवाज मिली.
संकेत ठाकुर ने प्रदेश समिति के सभी पदाधिकारियों सहित लोकसभा, विधानसभा समिति के सदस्यों तथा बिना किसी पद के दिनरात मेहनत करने वाले सभी साथियों का आभार व्यक्त किया है. जिन्होंने उनकी अनेक गल्तियों और कमियों के बावजूद साथ दिया. उन्होंने कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि 1.25 लाख समर्थकों-कार्यकर्ताओं से लैस नई टीम भविष्य में एक नया इतिहास रचेगी.