Rajasthan News: छत्तीसगढ़ से एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम आज सुबह-सुबह राजस्थान के अनूपगढ़ जिले में पहुंची है। जानकारी के अनुसार एक व्यापारी के घर पर सर्च अभियान जारी है। यह घर छत्तीसगढ़ के कलेक्टर आईएएस समीर बिश्नोई का ससुराल बताया जा रहा है।

बता दें कि आईएएस समीर बिश्नोई का नाम कोयला घोटाले में दर्ज हुआ था। अब इसी मामले में एसीबी की टीम आज अनूपगढ़ में आईएएस अधिकारी के साले के घर पहुंची हैं।

कलेक्टर समीर बिश्नोई छत्तीसगढ़ के कोयला घोटाला मामले में जेल में बंद हैं। ईडी की टीम ने समीर बिश्नोई के पास से करोड़ों रुपये की नकदी और जेवर बरामद किए थे।जानकारी के मुताबिक, इस टीम में छत्तीसगढ़ एसीबी के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

ये खबरें भी पढ़ें