Kolkata Doctor Rape-Murder Case: कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (R G Kar Medical College and Hospital) की 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। देश के करीब 3 लाख डॉक्टर आज भी हड़ताल पर हैं। इसी बीच कोलकाता रेप-मर्डर केस में बड़ी अपडेट सामने आई है। मामले में मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष (sandeep ghosh) भी CBI के रडार पर आ गए हैं। वहीं मेडिकल कॉलेज में हिंसा करने के मामले में पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप और हत्या मामले की जांच CBI ने पूरी तरह अपने कंट्रोल में ले ली है। ऑल इंडिया गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के एडिशनल सेक्रेटरी डॉ. सुवर्ण गोस्वामी ने 14 अगस्त को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के हवाले से कहा कि ये रेप नहीं, गैंगरेप हो सकता है। उन्होंने बताया कि ट्रेनी डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट से 151mg सीमन मिला है। इतनी ज्यादा मात्रा किसी एक शख्स की नहीं हो सकती है। इस बात की पूरी संभावना है कि रेप केस में एक से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं। इसके बाद CBI के रडार पर मेडिक कॉलेज के कई छात्र समेत पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष भी आ गए हैं।
सीबीआई करेगी चार डॉक्टरों से पूछताछ
आज आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के 4 डॉक्टरों को कोलकाता के साल्ट लेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में सीबीआई की विशेष अपराध शाखा ने पूछताछ के लिए बुलाया है। घटना की रात क्या हुआ था, इस संबंध में सीबीआई इन पीजीटी (पीजी ट्रेनी डॉक्टर) से पूछताछ करेगी।
अस्पताल में तोड़फोड़ मामले में 19 गिरफ्तार
कोलकाता पुलिस ने बताया है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बुधवार (14 अगस्त) रात तोड़फोड़ करने वाले 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से पांच की पहचान सोशल मीडिया फीडबैक के जरिए हुई है। पुलिस ने कहा है कि वीडियो में दिखने वाले आरोपियों की पहचान लोग बता सकते हैं।
संदीप घोष किस तरह सीबीआई के रडार पर आए
दरअसल, 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ यौन उत्पीड़न हुआ था।आरोपी ने दुष्कर्म के बाद डॉक्टर की हत्या कर दी थी। इसके बाद से पश्चिम बंगाल के डॉक्टर्स में सुरक्षा को लेकर नाराजगी बढ़ गई और काम बंद करने का ऐलान कर दिया था। जूनियर डॉक्टरों के लगातार आंदोलन के दबाव में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल संदीप घोष ने अपने इस्तीफे की घोषणा की थी। हालांकि, दोपहर में खबर आई कि स्वास्थ्य विभाग ने घोष का कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज में ट्रांसफर कर दिया है। अब आरजी कर मेडिकल कॉलेज का नया प्रिंसिपल प्रो. डॉ. सुहरिता पॉल को बनाया गया है। पॉल अभी तक स्वास्थ्य भवन में ओएसडी के तौर पर सेवाएं दे रहे थे।
ट्रांसफर-पोटिंग पर बढ़ गया विवाद
वहीं, लंबे समय तक कलकत्ता नेशनल मेडिकल के प्रिंसिपल रहे अजय कुमार रॉय का तबादला स्वास्थ्य भवन में ओएसडी के तौर पर किया गया है। ये प्रिंसिपल की रैंक होगी। हालांकि, इस ट्र्रांसफर-पोटिंग पर विवाद भी बढ़ने लगा है। कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज में छात्रों के एक गुट ने डॉ. संदीप घोष की नियुक्ति के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है।
संबंधित ये खबरें भी पढ़ेः-
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें