अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में निर्माणाधीन स्टाप डेम बारिश का पानी नहीं झेल पाया। लगभग एक करोड़ की लागत से निर्माणाधीन स्टाप डैम का एक हिस्सा बह गया। डेम का एक तरफ का हिस्सा बहने से आसपास का क्षेत्र जलमग्न हो गया है। आसपास के रहवासी निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के धनपुरी नगर पालिका अंतर्गत बगैय्या पुलिया पर स्टाप डेम बनाया जा रहा है। स्टाप डेम की लागत 98 लाख रुपए बताई जा रही है। हल्की बारिश में 98 लाख की लागत से निर्माणाधीन स्टाप डेम, लैंड स्लैंडिंग के दौरान बह गया। ग्रामीणों की मानें तो ठेकदार की लापरवाही से डेम बहा है। स्टाप डेम के आसपास मिट्टी की भराई ठीक से नहीं की गई है। वहीं बेसमेंट भी कमजोर बनाया जा रहा है। गुणवत्ताविहीन निर्माण के चलते स्टाप डेम बह गया है। डेम के बहने से आसपास के लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित है। लोगों ने निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए है। लोगों का कहना है कि स्टाप डेम का निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाना चाहिए। जानकारी ग्रामीण बल्लू कोरी ने दी।

एमपी की सियासत में अब खटमल और मच्छर की एंट्रीः मंत्री विजयवर्गीय बोले- यहां बांग्लादेश जैसे हालात नहीं होंगे

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m