लखनऊ. देश की राजनीति में इन दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक अलग ही पहचान बनी हुई है. उन्हें अपने दृढ़ निश्चय, त्वरित और कड़े फैसले लेने और एक मजबूत नेता के तौर पर जाना जाता है. उनकी लोकप्रियता ना केवल उत्तर प्रदेश में है, बल्कि पूरे देश में लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं. खासकर भाजपा संगठन में. शायद यही कारण है कि राज्यों के चुनावों में स्टार प्रचारकों की लिस्ट में उनका नाम टॉप नेताओं में शामिल है. अब उन्होंने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है.

सीएम योगी ने यूपी में लगातार लंबे समय तक मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड बनाया है. इस रिकॉर्ड में उन्होंने मुलायम सिंह, मायावती, अखिलेश जैसे तमाम मुख्यमंत्रियों को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने लगातार 7 वर्ष 148 दिन तक सीएम बनने का रिकॉर्ड कायम किया है. योगी आदित्यनाथ से पहले कांग्रेस के मुख्यमंत्री डॉक्टर संपूर्णानंद इस पद पर सबसे ज्यादा समय तक रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : ‘क्या रेट लेगी’… कैब का इंतजार कर रही थी महिला पत्रकार, दो मनचलों ने कर दी ये हरकत, पीड़िता ने बताई आपबीती

बता दें कि बसपा प्रमुख मायावती चार बार सूबे की मुखिया रहीं. लेकिन उनका कोई भी कार्यकाल पूरा नहीं हुआ. उनका कुल कार्यकाल 7 साल 16 दिन का था. इसी तरह मुलायम सिंह यादव तीन बार मुख्यमंत्री बने. इस दौरान उनका कुल कार्यकाल 6 साल 274 दिन का रहा था.

एनडी तिवारी को भी पछाड़ा

मुख्यमंत्री योगी उन नेताओं में शामिल हैं जिनके नेतृत्व में किसी पार्टी की लगातार दूसरी बार सरकार बनी है. 25 मार्च 2022 को उन्होंने शपथ ली थी तो उन्होंने नारायण दत्त तिवारी (एनडी तिवारी) का 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था. नारायण दत्त 1985 में अविभाजित उत्तर प्रदेश में दूसरी बार मुख्यमंत्री बने थे. उत्तराखंड बनने के बाद देखा जाए तो योगी प्रदेश के पहले सीएम हैं, जो लगातार दूसरी बार सत्तासीन हुए हैं.

इसे भी पढ़ें : मायावती का PM मोदी के ‘कम्‍युनल’ वाले बयान पर निशाना, पूछा- लोगों के अच्‍छे द‍िन कब आयेंगे?

दो अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री

हालांकि एनडी तिवारी के नाम भी एक ऐसा रिकॉर्डर है जो शायद किसी ने नहीं बनाया है. वे दो अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री रहे थे. 1976-77, 1984-84 और 1988-89 में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुखिया की भूमिका निभाई और 2002 से 2007 तक उन्होंने उत्तराखण्ड का तीसरे मुख्यमंत्री के रूप में नेतृत्व किया.