अमृतसर. मौसम विभाग ने आज चंडीगढ़ में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि, यह बारिश चंडीगढ़ और आसपास के कुछ इलाकों में होगी. मौसम विभाग के अनुसार, कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे और हल्की गरज के साथ रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है. इसके बाद चंडीगढ़ में 19 अगस्त से लगातार बारिश होगी. मौसम विभाग ने 19 अगस्त से लगातार 3 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
कल सुबह शहर में बादल छाए रहे और हल्की बारिश हुई. इसके बाद तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है. अधिकतम तापमान सामान्य से थोड़ा नीचे आया है. चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 6.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. आज की बारिश के बाद तापमान में हल्की और गिरावट देखी जा सकती है.
चंडीगढ़ में इस मौसम में अब तक सामान्य से 20.7 प्रतिशत कम बारिश हुई है. मौसम विभाग ने 1 जून से अब तक 473.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में चंडीगढ़ में अच्छी बारिश होने वाली है, जिससे इस कमी की भरपाई हो जाएगी.
इसके साथ ही मौसम विभाग के अनुसार हवा में अधिकतम नमी 92% है, जबकि न्यूनतम नमी 73% है. अगले दो दिनों तक तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. 19 अगस्त को तापमान में गिरावट आएगी. 19 अगस्त को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और 20 अगस्त को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा.
- छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम साय, कहा – हमारी सरकार छत्तीसगढ़ी के विकास के लिए कर रही काम, फिल्म सिटी बनाने केंद्र सरकार ने दी है 147 करोड़ की स्वीकृति
- Rajasthan News: झुंझुनू में Bulldozer Action, कार्रवाई से मचा हड़कंप
- ‘भारत को कट्टर हिंदुओं का देश बनाना है’, निवाड़ी पहुंची हिंदू एकता पदयात्रा, धीरेंद्र शास्त्री ने खुले मंच से कही ये बड़ी बात
- ‘तू चीज बड़ी है मस्त…’: पंचायत ऑफिस में काम की जगह चल रहा तमाशा, रील बनाते दिख रहे कर्मचारी
- झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनने पर गिरिराज सिंह ने कसा तंज, वीडियो जारी कर इंडिया गठबंधन के नेताओं से पूछा तीखा सवााल