Begusarai Mass Murder: बिहार (Bihar) के बेगूसराय का रसीदपुर इलाका सामूहिक हत्याकांड से दहल उठा। यहां एक 10वीं के छात्र (17 वर्ष) ने 2 मिनट में 4 हत्याकांड (4 murders in 2 minutes) को अंजाम दिया। नाबालिग ने चाकू से मां-बाप और भाई-बहन की नृशंस हत्या (Begusarai Family Murder) कर दी। नाबालिग लड़के ने हत्या को अंजाम देने के लिए पहले तो क्राइम सीरियल (crime serial) देखकर हत्या का तरीका सीखा। इसके बाद पूरे वारदात को अंजाम दिया। इस हत्याकांड को जिसने भी सुना उसे पहले तो विश्वास नहीं हुआ। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने पुलिस को जो बाते बताई है वो दंग करने वाली है। लड़के ने बताया कि ‘पापा मेरी बात नहीं सुनते थे। सौतेली मां मुझे मारती पीटती थी। घर में कोई मुझे प्यार नहीं करता था, इसलिए मैंने सबकी हत्या कर दी।


महिला डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट में मिला 151 ग्राम वीर्य: पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर डॉक्टर बोले- यह एक शख्स को होना असंभव, बड़ा सवाल- तो क्या कोलकाता रेप केस गैंगरेप है? – Kolkata Doctor Rape-Murder Case

इस संबंध में बेगूसराय के एसपी मनीष कुमार ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि मृतक का सगा बेटा था। पिता की दो शादी थी जिसके बाद से बेटा अपनी दादी और चाची के साथ अलग सोता था। इसी बीच इस घटना को सोए हुए अवस्था में आरोपी ने अंजाम दिया। इसके बाद उसने चाकू और हत्या मे प्रयुक्त चाकू को बलान नदी में फेंक कर रात में ही स्नान कर घर पहुंच गया और अपनी दादी के साथ सो गया।

डॉक्टर रेप-मर्डर पीड़िता के माता-पिता का छलका दर्दः बोले- ‘हमारा सब खत्म हो गया, अब मुआवजा नहीं…’, PM मोदी से की ये अपील- Kolkata Doctor Rape-Murder Case

एसपी मनीष ने बताया कि हत्या के दिन से ही पुलिस को इस बच्चे पर शक था। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार को बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार नाबालिग ने पुलिस को बताया है कि पापा उसकी बात नहीं सुनते थे और सौतेली मां उसे मारती पीटती थी। घर में कोई उसे प्यार नहीं करता था, इसलिए मैंने सबकी हत्या कर दी। 17 साल की उम्र में हत्या की वारदात करने वाला इस नाबालिग के बारे में गांव वालों ने कहा कि आरोपी को दुष्प्रेरित करने में उसकी चाची का हाथ है।

राहुल गांधी को 5वीं पंक्ति में कैसे बैठाया? कांग्रेस ने गिनाए सारे नियम-कायदे तो BJP ने तर्कों से निकाल दी हवा- Rahul Gandhi Sitting Controversy

हत्या से ठीक पहले प्रसाद नहीं मिला तो गुस्सा हो गया

10 अगस्त की रात संजीवन महतो के घर में श्रावणी घड़ी पूजा हुई। संजीवन महतो और संजीता देवी ने मोहल्ले के लोगों के बीच खीर-पूड़ी का प्रसाद बांटा। लेकिन, आरोपी नाबालिग को प्रसाद नहीं दिया। इसके बाद नाबालिग गुस्सा हो गया और हत्या की प्लानिंग कर डाली। रात में चाचा के घर से जानवर बांधने वाला बांस का खूंटा और बड़ा वाला चाकू लिया। इसके बाद रात में ही सो रहे पिता, सौतेली मां और भाई-बहन पर बांस से हमला कर सभी को मौत की नींद सुला दिया।

बांग्लादेश हिंसा के बाद पाकिस्तानी मौलाना की भारत के मुस्लिमों से अपील… सत्ता बदलने की दी टिप!- Engineer Muhammad Ali Mirza On Bangladesh Violence

चाची ने बरामद कराया हत्या में इस्तेमाल चाकू और खूंटा: गांव वाले

नाबालिग आरोपी के पुलिस को दिए बयान से गांव वाले और पड़ोसी सहमत नहीं हैं। पड़ोसी ने बताया कि ‘नाबालिग को मोहरा बनाया गया है। असली गुनहगार चाची है, जो पुलिस को चकमा दे रही है। इसकी वजह है कि हत्या में इस्तेमाल किया गया सामान नाबालिग की चाची ने ही बरामद करवाया था। इससे साफ है कि मर्डर की बात उसे भी पता थी।’ इस बारे में थानाध्यक्ष विवेक भारती ने कहा कि ‘आरोपी ने सिर्फ 2 मिनट में घटना को अंजाम दिया है। मामला क्लोज नहीं हुआ है। जांच जारी है। घटना में जो भी शामिल होंगे, वह बचेंगे नहीं।

‘डॉक्टरों की सुरक्षा नहीं कर सकते तो अस्पतालों में ताला…’, RG कर अस्पताल में तोड़फोड़ पर Calcutta High Court ने ममता सरकार को लगाई फटकार- Kolkata Doctor Rape-Murder Case

गांव वालों को सब पता था पर चुप रहे
गांव वालों बताया कि नाबालिग चाची के मोबाइल फोन पर क्राइम सीरियल देखा करता था। उसका पसंदीदा प्रोग्राम क्राइम पेट्रोल और CID सीरियल था। पांच-छह घंटों तक सीरियल देखने की लत थी। सौतेला होने के कारण वह अपने आपको परिवार में तिरस्कृत महसूस करता था। इसी नफरत की आग में 10 अगस्त की रात सिर्फ 2 मिनट में मवेशी बांधने वाले खूंटे और चाकू से इसने चार लोगों की जान ले ली। किसी को शक ना हो, इसलिए उसने ही चारों को मुखाग्नि भी दी।

बांग्लादेश हिंसा के बाद पाकिस्तानी मौलाना की भारत के मुस्लिमों से अपील… सत्ता बदलने की दी टिप!- Engineer Muhammad Ali Mirza On Bangladesh Violence

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H