नरसिंहपुर, दीपक कौरव। मध्य प्रदेश सरकार के परिवहन और शिक्षा मंत्री व गाडरवारा विधानसभा के भाजपा विधायक उदय प्रताप सिंह पर कांग्रेस ने तिरंगे झंडे का अपमान करने का आरोप लगाया है। वहीं इस पर कार्रवाई की मांग को लेकर नरसिंहपुर पर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। 

बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा की मांग: इंदौर में दुकान बंद कर सड़कों पर उतरे व्यापारी, हिंदू संगठन के साथ चलाया हस्ताक्षर अभियान   

दरअसल मंत्री उदय प्रताप सिंह ने 11 अगस्त को अपनी विधानसभा क्षेत्र गाडरवारा की कृषि उपज मंडी से चीचली तक तिरंगा यात्रा का प्रतिनिधित्व किया था। मंत्री जिस गाड़ी में सवार होकर इस तिरंगा यात्रा का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, उस गाड़ी के बोनट पर तिरंगा चिपका हुआ था। इसी को लेकर नरसिंहपुर कांग्रेस ने इसे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान बताया है।  

पांच पीएम के कार्यकाल में विपक्ष के नेता रहे वाजपेयीः भारतरत्न अटल बिहारी का भोपाल में किया पुण्य स्मरण

वहीं इसे लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग  को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम गाडरवारा एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा है। तिरंगे के अपमान को लेकर कांग्रेस के इस प्रदर्शन से एक बार फिर प्रदेश की राजनीति गरमा सकती है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m