हेमंत शर्मा, इंदौर। कांग्रेस ने इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) पर करोड़ों रुपये के घोटाले का गंभीर आरोप लगाया है। कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने दावा किया है कि प्रमोटी आईएएस और आईडीए के सीईओ राम प्रसाद अहिरवार ने अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर अहिल्या पथ स्कीम में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव राकेश सिंह यादव का कहना है कि इस घोटाले के कारण आईडीए और मध्य प्रदेश सरकार को 500 से 1000 करोड़ रुपये की राजस्व हानि हुई है।

कांग्रेस ने शिक्षा मंत्री पर लगाया तिरंगे के अपमान का आरोप, कार्रवाई की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन, जानें क्या है पूरा मामला  

कांग्रेस के आरोप 

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव राकेश सिंह यादव ने आरोप लगाया कि सीईओ राम प्रसाद अहिरवार ने भू माफियाओं से 75 करोड़ रुपये की रिश्वत लेकर अहिल्या पथ स्कीम में गड़बड़ी की। कहा जा रहा है कि यह षड्यंत्र नवंबर 2023 में आईडीए के तत्कालीन अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा और सीईओ अहिरवार ने शुरू किया गया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि इस घोटाले के तहत जमीन की रजिस्ट्री और डायवर्शन की प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया गया, जिससे भू माफियाओं को फायदा पहुंचा।

बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा की मांग: इंदौर में दुकान बंद कर सड़कों पर उतरे व्यापारी, हिंदू संगठन के साथ चलाया हस्ताक्षर अभियान   

राजनीतिक संरक्षण का आरोप  

राकेश सिंह यादव ने यह भी आरोप लगाया है कि राम प्रसाद अहिरवार को इस घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री का संरक्षण प्राप्त था। कांग्रेस का दावा है कि इस घोटाले से हासिल की गई राशि का इस्तेमाल लोकसभा चुनाव में किया गया है।

महाकाल की शरण में पहुंचे दिग्विजय सिंहः मंदिर में बाबा की पूजा अर्चना कर लिया दर्शन लाभ

आईडीए और सरकार को नुकसान  

राकेश सिंह यादव के मुताबिक इस घोटाले के कारण आईडीए को 4 लाख 50 हजार वर्गफुट प्लॉट एरिया का नुकसान हुआ है। जिसकी वर्तमान लागत 500 से 1000 करोड़ रुपये के बीच है। कांग्रेस का कहना है कि इस भ्रष्टाचार के चलते आईडीए और राज्य सरकार की छवि को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

एमपी की सियासत में अब खटमल और मच्छर की एंट्रीः मंत्री विजयवर्गीय बोले- ये शेर और शेरनियों का देश है, यहां बांग्लादेश जैसे हालात नहीं होंगे

जांच की मांग 

कांग्रेस ने इस घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m