शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Weather Alert) में एक बार फिर झमाझम बारिश (Rain) का दौर जारी है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश और बाढ़ (flood) का अलर्ट जारी किया है। वहीं श्योपुर (Sheopur) जिले में बारिश के बाद बाढ़ का खतरा है। इसे लेकर IMD ने आमजन से सतर्क और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, पांर्ढुना, निवाड़ी, टीकमगढ़, बालाघाट, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, डिंडोरी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, सीधी, श्योपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, रायसेन और विदिशा में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: 19 अगस्त से भारी बारिश का दौर, आसमान से बरसेगी आफत, आज इन जिलों के लिए IMD का अलर्ट

वहीं मैहर, छतरपुर, सागर, दमोह, कटनी, पन्ना, सतना, मऊगंज, रीवा, सिंगरौली, मुरैना, भिंड, दतिया, शाजापुर, देवास, उज्जैन, रतलाम, इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, सिहोर और भोपाल के कई इलाकों में बिजली गिरने की आशंका के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

अपील

मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे मौसम की जानकारी से अपडेट रहें और बिना आवश्यक कारण घर से बाहर निकलने से बचें। विशेष रूप से बाढ़ वाले क्षेत्रों में जाने से पहले मौसम का हाल जान लेना जरूरी है। लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें: एक करोड़ का निर्माणाधीन स्टाप डेम बहाः बारिश ने खोली घटिया निर्माण की पोल

प्रदेश में बारिश की स्थिति

मौसम विभाग के मुताबिक, 1 जून से शुरू हुए मानसून सीजन से लेकर 15 अगस्त तक प्रदेश में औसत से 15 फीसद से ज्यादा वर्षा हो चुकी है। पूर्वी मध्य प्रदेश में 13 प्रतिश से अधिक, जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से 16% ज्यादा बारिश हुई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m