रायपुर. छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत दो और विधायक आज साइंस कॉलेज में शपथ लेंगे. इससे पहले कांग्रेस के बड़े नेता आरपीएन सिंह औऱ मीडिया प्रभारी जयवीर शेरगिल शपथ ग्रहण समारोह स्थल का जायजा लेने पहुंचे. बारिश के बीच कैसे शपथ दिलाया जाएगा इसका दोनों ने जायजा लिया.
इस दौरान जयवीर शेरगिल ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था छत्तीसगढ़ में कमल का फूल मुर्झाएगा, अब काले बादल छट गए है. बीजेपी अब हमारी चिंता न करे वो तय करे कि विपक्ष की भूमिका कैसे निभाएंगे. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों का 100 फीसदी कर्जा माफ होगा. कांग्रेस सरकार चुनाव से पहले जो वादे की है, उन वादों को पूरा करेगी. कांग्रेस पार्टी कहने वाली नहीं बल्कि करके दिखाने वाली पार्टी है.