गजेंद्र तोमर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां जमीनी विवाद के चलते देवर ने अपनी ही भाभी की पत्थर से कुचलकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी देवर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर घटनास्थल पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
6 साल पहले महिला के पति की हुई थी मौत
मिली जानकारी के अनुसार घटना पोरसा थाना क्षेत्र के साधु सिंह चौराए की है। बताया जा रहा है कि मृतिका के पति की 6 साल पहले मौत हो गई थी। इसके बाद से देवर और भाभी एक ही मकान में एक साथ रहते थे। जमीनी विवाद के चलते आरोपी ने हत्या की इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है।
घर में खून से लथपथ मिली लाश
मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका का नाम उमा राठौर है। घटना की सूचना के बाद अंबाह एसडीओपी और एफएसएल टीम मौके पर पहुंचे तो नजारा देख उनके होश उड़ गए। घर में फर्स पर महिला की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी। वहीं सिर से ब्लड निकल रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं आरोपी देवर की तलाश की जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक