विक्रम मिश्र, लखनऊ. बाराबंकी में एचएम ग्रीन सिटी ने जमीन बिक्री कर करोड़ों रुपये का फर्जीवाड़ा किया है. ग्राम खसपरिया, तहसील नवाबगंज, जनपद बाराबंकी में एचएम ग्रीन सिटी के मालिक अबू बकर उर्फ बाबा पठान और हफीजुल्ला ने खरीदी की गई जमीन से कहीं ज्यादा की रजिस्ट्री लोगों को कर दी है और कम्पनी ने करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम दिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने उक्त फर्जीवाडे़ की जांच के आदेश जिलाधिकारी बाराबंकी को दे दिए हैं, जिससे कंपनी से जुड़े लोगों के बीच हड़कंप मच गया है.
बता दें कि एचएम ग्रीन सिटी नाम की कंपनी ने बाराबंकी जनपद में लगभग 327 पक्का बीघा में प्लाटिंग करने का दावा किया था, जिसके चलते एचएम ग्रीन सिटी ने बाराबंकी के ग्राम खसपरिया में खसरा सं. 688 भी खरीदा था. एचएम ग्रीन सिटी ने 2022 में ग्राम खसपरिया में खसरा सं. 688 की कुल भूमि 2660 वर्ग मीटर खरीदा था. 2660 वर्ग मीटर जमीन खरीदी करने वाली कम्पनी ने अलग-अलग 31 लोगों को खरीदी की गई जमीन से कहीं ज्यादा 4145 वर्ग मीटर जीमन बेंच दी है, लेकिन अब मुख्यमंत्री कार्यालय ने पूरे फर्जीवाड़े की जांच के आदेश दे दिए हैं.
सरकारी जमीन पर भी कब्जा
जानकारी के अनुसार, कम्पनी ने सरकारी जमीन भी कब्जा कर रखी है. साथ ही और भी बहुत से फर्जीवाड़े किए हैं, यदि ठीक से जांच हो गई तो बाराबंकी प्रशासन बहुत बड़ा खुलासा कर सकता है. बहरहाल कम्पनी से जमीन खरीदने वाले ग्राहक परेशान घूम रहे हैं और प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि उनके हितों का ध्यान रखा जाए, जिससे उनकी जमापूंजी बर्बाद ना हो सके.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक