रायपुर. साल के खत्म होने के पहले अगर आपका कोई बैंक से जुड़ा कामकाज बचा हो तो उसे जल्द ही निपटा लिजिए, अन्यथा आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. दलअसल, क्रिसमस के त्योहार के अलावा बैंक यूनियनों की हड़ताल की वजह से एक दिन छोड़कर पांच दिन बैंक का कामकाज ठप रहेगा.
बैंक में छुट्टी की शुरुआत शुक्रवार 21 दिसंबर को होगी, ऑल इंडिया आफिसर्स कॉनफडरेशन (एआईबीओसी) ने इंडियन बैंक एसोसिएशन के कदम से द्विपक्षीय मजदूर वेतन समझौते से चौथे स्केल से लेकर ऊपर के अधिकारियों के वंचित होने पर देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. इसके बाद 22 दिसंबर को चौथा शनिवार होने की वजह से छुट्टियां रहेंगी. 23 दिसंबर का दिन साप्ताहिक अवकाश के लिए मुकर्रर है. इसके बाद केवल 24 दिसंबर सोमवार का दिन ही बचता है बैंकिंग कामकाज के लिए.
फिर तीन दिन बाद ही होगा काम
अगर आप 24 दिसंबर को बैंक से जुड़े काम करने में असफल रहे तो फिर आपको 27 दिसंबर तक इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि 25 दिसंबर को क्रिसमस की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा. इसके बाद 26 दिसंबर को देश के नौ सबसे बड़े सरकारी बैंक के कर्मचारियों के यूनियन का प्रतिनिधित्व करने वाले यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) की ओर से हड़ताल का आह्वान किया गया है. यूएफबीयू बैंक ऑफ बड़ोदा, देना बैंक और विजया बैंक के विलय को लेकर हड़ताल कर रही है.