ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल फुल चार्ज में चलेगी 200 KM
देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद घरेलू बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रेंज Ola Roadster को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है.
ये बाइक कुल तीन वेरिएंट रोडस्टर एक्स, रोडस्टर और रोडस्टर प्रो में पेश की गई है. ये सभी वेरिएंट्स अलग-अलग बैटरी पैक्स के साथ आती हैं.
यह इलेक्ट्रिक बाइक तीन वेरिएंट्स - रोडस्टर, रोडस्टर एक्स और रोडस्टर प्रो में उपलब्ध होगी. जिनमें से हर वेरिएंट के सब-वेरिएंट्स होंगे.
यह इलेक्ट्रिक बाइक तीन वेरिएंट्स - रोडस्टर, रोडस्टर एक्स और रोडस्टर प्रो में उपलब्ध होगी. जिनमें से हर वेरिएंट के सब-वेरिएंट्स होंगे.
3.5kWh वेरिएंट की कीमत 1.04 लाख रुपये, 4.5kWh मॉडल की 1.19 लाख रुपये और 6kWh वर्जन की 1.39 लाख रुपये है.
2.5kWh मॉडल की कीमत 74,000 रुपये, 3.5kWh की 85,000 रुपये और 4.5kWh की 99,000 रुपये है.
ओला रोडस्टर X में बैटरी पैक के तीन ऑप्शन दिए जा रहे हैं. इस बाइक में 2.5 kWh, 3.5 kWh और 4.5 kWh बैटरी पैक का ऑप्शन मिल रहा है.
ओला का दावा है कि ये बाइक 124 kmph की टॉप-स्पीड देगी. वहीं इस बाइक के 4.5 kWh के बैटरी पैक से 200 किलोमीटर की रेंज मिलेगी.