लखनऊ. सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके इसके लिए उप्र पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने बेहद कड़े नियम बनाए गए हैं. परीक्षा से 2 घंटे पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में पहुंचना है. वहीं परीक्षा प्रारंभ होने से आधे घंटे पहले परीक्षार्थियों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. इसके बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

बता दें कि जिन अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन पत्र में आधार कार्ड का नंबर नहीं दर्ज किया है, उन्हें अनिवार्य रूप से परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. जिससे निर्धारित समय में उनके सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जा सके. अभ्यर्थियों को केवल नीला-काला बॉल पेन ले जाने की अनुमति होगी. अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड-पहचान पत्र (ई-आधार, डीएल, पासपोर्ट) लेकर आना होगा.

भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर शुक्रवार शाम पांच बजे सभी अभ्यर्थियों की परीक्षा की डेट और परीक्षा के जिले की सूचना अपलोड कर दी जाएगी. प्रवेश पत्र परीक्षा की निर्धारित तिथि से तीन दिन पूर्व भर्ती की बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा.