रतलाम। मध्य प्रदेश की रतलाम लेडी कांस्टेबल का Video वायरल हो रहा है, जिसके बाद उनके खिलाफ विभागीय जांच बैठाई गई है। दरअसल सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है कि एक लेडी कॉन्स्टेबल वर्दी पहनकर प्राइवेट कोचिंग सेंटर का प्रचार कर रही हैं। जैसे ही लोगों ने यह देखा, उनका गुस्सा फूट पड़ा और उन पर कार्रवाई करने की मांग की जाने लगी। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक ने उन्हें निलंबित कर दिया है। 

दरअसल एमपी युवा शक्ति नाम के यूजर ने यह वीडियो ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए लिखा, “अब खाकी वर्दी का काम चौराहे पर ड्यूटी देना ही नही, बल्कि प्राइवेट कोचिंग क्लास का प्रमोशन करना भी है। जिसे मध्यप्रदेश पुलिस की आरक्षक अनिष्का रावत मीना बखूबी निभा रही है। मध्य प्रदेश पुलिस से निवेदन है कि पुलिस भर्ती से चयनित को वीडियो बनाने का प्रशिक्षण भी दिया जाए।”

इस वीडियो में देखा जा रह है कि एक लड़की आती है और कॉन्स्टेबल अनिष्का रावत से कहती है कि वह उन्हें काफी समय से फॉलो कर रही है। वह उनकी तरह बनना चाहती है। लड़की इसके बाद पूछती है कि उसने कोचिंग कहां से की? इसके जवाब में महिला आरक्षक ने इंदौर की एक कोचिंग का नाम बताते हुए कहा कि अभी भी मैं वहां से MPSI की तैयारी कर रही हूं। अगर आपको भी वहां से तैयारी करनी है तो आप उनका यूट्यूब चैनल चेक कर सकती हैं। वह आगे कहती है, आप मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) के किसी भी एग्जाम की तैयारी वहां से कर सकते हैं। 

वहीं एक और फोटो शेयर करते हुए लिखा, मध्यप्रदेश पुलिस विभाग मे वर्दी पहनकर Reels बनाने के लिए भर्ती होती है क्या ? वर्दी मे PAID PROMOTION चल रहा है। अगर कल से हर कोई पुलिस वाला Reels बनाते रहेगा तो कानून व्यवस्था कैसे सुधरेगी ?

इसके बाद एसपी राहुल कुमार लोढा ने इस पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, “सोशल मीडिया के माध्यम एक महिला आरक्षक द्वारा वर्दी में निजी कोचिंग संस्थान का प्रचार करना संज्ञान में आया है। जिस पर पुलिस अधीक्षक रतलाम द्वारा महिला आरक्षक के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए निलंबित किया गया। आगे विभागीय स्तर पर जांच की जा रही है।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m