रायपुर. ‘किसान से अन्न और शिक्षक से ज्ञान, विकास में इन दोनों का है महत्वपूर्ण योगदान, दोनों की मांग जल्द हो पूरी, तभी आएगा छग में नवा सूरज-नवा बिहान’ की बात कहते हुए शालेय शिक्षाकर्मी संघ ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और घोषणा पत्र प्रभारी टीएस सिंहदेव से उनकी लंबित मांगों को शीघ्र पूर्ण करने की मांग की है.
शालेय शिक्षाकर्मी संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने प्रतिनिधि मंडल के साथ प्रदेश के नए मुखिया भूपेश बघेल और प्रदेश घोषणा पत्र प्रभारी टीएस सिंहदेव से सौजन्य भेंट की नई सरकार गठन की बधाई देते हुए संगठन की ओर से वर्ष बंधन, लम्बित अनुकम्पा, वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, पदोन्नति जैसे विषयों पर शीघ्र निर्णय लेने की मांग की.
संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश घोषणा पत्र प्रभारी टीएस सिंहदेव को बधाई देने वालो में शालेय शिक्षाकर्मी संघ के महासचिव धर्मेश शर्मा, चन्द्रशेखर तिवारी, घनश्याम पटेल, अमित शुक्ला,कृष्णराज पांडेय व अन्य शामिल रहे.