शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में कुछ दिनों से शांत मानसून फिर सक्रिय होने जा रहा है। रक्षाबंधन या उसके अगले दिन से मंडला, रीवा समेत पूर्वी हिस्से में और ग्वालियर, चंबल सहित उत्तरी हिस्से के इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। मानसून के एक बार फिर एक्टिव होने के बाद मध्य प्रदेश के कई जिलों में कहीं भारी तो कहीं तेज बारिश होगी।
इन जिलों से गुजर रही मानसून ट्रफ
बारिश करवाने वाली मानसून ट्रफ लाइन इन दिनों मध्य प्रदेश के सीधी और शिवपुरी जिलों से होकर गुजर रही है। इसके कारण बीते 24 घंटे में गुना और राघौगढ़ में सबसे ज्यादा करीब सवा 4 इंच बारिश हुई है। जबकि मध्य प्रदेश में अब तक 28.5 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। यह सामान्य बारिश 25.22 इंच से 14% ज्यादा है।
इसे भी पढ़े: मदरसों को लेकर सरकार का बड़ा फैसलाः गैर मुस्लिम बच्चों को धार्मिक शिक्षा दी तो होगी कड़ी कार्रवाई, आदेश जारी
मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। येलो अलर्ट को तीन कैटेगरी में मौसम विभाग ने बांटा है। वहीं 8 जिले जहां बाढ़ का खतरा है, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, गुना, उत्तरी राजगढ़, उत्तरी विदिशा, नर्मदापुरम और छिंदवाड़ा जहां भारी वर्षा की चेतावनी है।
इसी तरह 15 जिले ऐसी है उसमें रायसेन, सीहोर, अशोक नगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर। जहां आंधी तूफान और बिजली गरज चमक की चेतावनी है, उसमें भोपाल, विदिशा, राजगढ़ नर्मदापुरम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, जबलपुर, मंडला, टीकमगढ़, निवाड़ी सहित 30 जिले है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक