लखनऊ। लखनऊ के गोलागंज स्थित मकबरा आलिया में शहीदाने कर्बला की याद में आग पर मातम मनाया गया। इस आयोजन में दहकते अंगारों पर मातम किया गया और शहीदों की शहादत को याद किया गया। मातम के दौरान मौलाना अनवर हुसैन ने मजलिस को खिताब किया, जिसमें अंजुमन दस्ता-ए-कश्मीरी की ओर से आग पर मातम और ताबूत 18 बनी हाशिम की प्रक्रिया संपन्न कराई गई।
इस मातम के कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोग शामिल हुए और शहीदों की याद में दुआ की। मातम के दौरान अजादारों को ताबूत 18 बनी हाशिम की ज़ियारत कराई गई। देर रात तक शहर की प्रसिद्ध अंजुमनों ने नौहाख्वानी और सीनाज़नी की।
इनमें अंजुमन-ए-मसूमिया (फैज़ाबाद), अंजुमन-ए-गुंचए मज़लूमिया (हसनपुरिया) सहित शहर की अन्य अंजुमनों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस धार्मिक आयोजन ने शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और समुदाय की एकता को प्रदर्शित किया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक