Kanpur Train Accident News: साबरमती एक्सप्रेस (Sabarmati Express Derailed) के सभी 22 कोच रात लगभग 2.30 बजे कानपुर के आगे गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन के पहले बेपटरी हो गए. ट्रेन हादसे का शिकार हो गई.
वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से किसी यात्री को जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. यात्री सुरक्षित हैं. इस घटना को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Rail Minister Ashwini Vaishnav) की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इसे लेकर साजिश की आशंका जताई है.
IB और पुलिस जांच में जुटी: रेल मंत्री
अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अमदावाद) का इंजन आज सुबह 02:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराया और पटरी से उतर गया. तेज चोट के निशान देखे गए हैं. साक्ष्य सुरक्षित रखे गए हैं. आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है. इस हादसे में यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है. यात्रियों के अमदाबाद से आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है.”
रात 2.30 बजे की घटना
घटना रात 2.30 बजे की है. यात्रियों को सबेरे काफी देर बाद बसें उपलब्ध कराई गई तब वो कानपुर रेलवे स्टेशन गए. कानपुर के डीआरएम ने घटनास्थल का मुआयना किया है. उन्होंने पुष्टि की है कि किसी यात्री को जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. डीआरएम ने कहा की स्पेशल ट्रेन के माध्यम से सबको अहमदाबाद भेजा जाएगा.
उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक की बयान
उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेन्द्र चंद्र जोशी ने कहा, “…जांच के बाद असली कारण पता चलेगा…यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचा दिया गया है. हमने यहां कुछ बसों की व्यवस्था की थी…रेलवे की टीम मौके पर मौजूद है…हम बहाली का काम शुरू कर रहे हैं…”
ADM सिटी कानपुर का बयान
ADM सिटी कानपुर राकेश वर्मा ने कहा, “…22 बोगियां पटरी से उतर गई हैं लेकिन कोई घायल नहीं हुआ है. सभी यात्रियों को बसों द्वारा स्टेशन भेजा जा रहा है, मेमो ट्रेन भी आ रही है…अच्छी बात है कि किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है…”
हादसे की वजह से अत्यधिक व्यस्त रेलमार्ग फिलहाल बंद है. तमाम ट्रेन या तो डायवर्ट की गई हैं या रद्द कर दी गई हैं.
- ट्रेन नंबर01823/01824 (वी झांसी-लखनऊ) JCO आज कैंसिल की गई है.
- ट्रेन नंबर 11109 (वी झांसी-लखनऊ जंक्शन) JCO आज कैंसिल की गई है.
- ट्रेन नंबर 01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर) JCO आज कैंसिल की गई है.
- ट्रेन नंबर01814/01813 (कानपुर-वी झांसी) JCO आज कैंसिल की गई है.
- ट्रेन नंबर01887/01888 (ग्वालियर-इटावा) JCO आज कैंसिल की गई है.
- ट्रेन नंबर01889/01890 (ग्वालियर-भिण्ड) JCO आज कैंसिल की गई है.
- जबकि तीन ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है.
- ट्रेन नंबर11110 (लखनऊ जंक्शन-वी झांसी) JCO 16.08.24 परिवर्तित मार्ग गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालिर- वी झांसी.
- ट्रेन नंबर 22537 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.2024 गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झांसी.
- ट्रेन नंबर 20104 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.24 कानपुर-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झांसी.
रील मंत्री के लिए तो ये ‘छोटी घटना’: कांग्रेस
हादसे पर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”यूपी के कानपुर में साबरमती ट्रेन पटरी से उतर गई. मोदी सरकार के 70 दिनों में 21 रेल हादसे हो गए, लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता है. रील मंत्री के लिए तो ये ‘छोटी घटना’ है.”
Train Accident: पटरी से उतरे साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे, कानपुर और भीमसेन के बीच हुआ हादसा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक