Rajasthan News: उदयपुर में शुक्रवार शाम सांप्रदायिक तनाव के बाद डीएम ने शहर में धारा 144 और धारा 163 लागू कर दी. साथ ही इंटरनेट बंद करने के अलावा 17 अगस्त 2024 से अगले आदेश तक कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने की घोषणा कर दी.
इसी आदेश के चलते आज उदयपुर में सभी स्कूल बंद हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. शहर के सूरजपोल थाना स्थित एक सरकारी स्कूल के बाहर शुक्रवार सुबह 10वीं के दो छात्रों में आपसी कहासुनी के बाद चाकूबाजी की घटना हुई. इसमें एक छात्र देवराज गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके बाद उसे इलाज के लिए उदयपुर के एमबी अस्पताल लाया गया, जहां उसका ऑपरेशन करके आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया.
उदयपुर के कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच गंभीरता से की जाएगी. हमला कर फरार हुए नाबालिग छात्र को हिरासत में लेकर उसके पिता को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा, ‘मैं अपील करना चाहता हूं कि लोग किसी अफवाह पर ध्यान न दें. ऐसे समय में माहौल खराब करने की कोशिश की जा सकती है. ऐसे में हम सबको सावधान रहने की जरूरत है.’
ये खबरें भी पढ़ें
- शिवपुरी में दलित की हत्या पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा: अरुण यादव बोले- प्रदेश में लॉ एंड आर्डर वेंटिलेटर पर
- CG News: डॉक्टर सहारे की याचिका खारिज, स्टे लिया वापस स्वास्थ्य मंत्री ने किया था निलंबित
- मजाक चल रहा है क्या… पहले मुख्य सचिव ने संविदा सफाई कर्मियों को हटाने का दिया आदेश, अब विशेष सचिव नगर विकास ने तय किया वेतन, करना क्या चाहता UP का ‘नकारा सिस्टम’?
- Vishvaraj Singh Mewar आज करेंगे एकलिंगनाथजी के दर्शन, विवाद की आशंका; सिटी पैलेस क्षेत्र में धारा 163 लागू
- शर्मनाक…T20I मैच में महज 7 रनों पर सिमट गई इस देश की टीम, किसने की ऐसी दुर्गति?